devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

Uttarakhand Char Dham Yatra in winter: बर्फीले ठण्ड में भी कम नहीं हो रही भक्तों की भीड़.. शीतकाल में ही 15 हजार से ज्यादा ने की चारधाम की यात्रा, देखें पूरा आंकड़ा

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। ठंड से बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस बीच, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से बताया कि 2024 के यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई।

 

Uttarakhand Char Dham Yatra in winter : देहरादून: उत्तराखंड के चार प्रमुख धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में शीतकालीन यात्रा तेजी पकड़ रही है। राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, 30 दिसंबर तक लगभग 15,314 श्रद्धालु इन धामों के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा के प्रति भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

 

अधिकारियों के अनुसार, सबसे अधिक 6,482 तीर्थयात्री केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) पहुंचे हैं। वहीं, 5,104 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनाथ के शीतकालीन निवास पांडुकेश्वर में दर्शन किए। गंगोत्री धाम के मुखबा प्रवास स्थल पर 3,114 भक्त मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं, जबकि यमुनोत्री धाम के खरसाली में 614 भक्त मां यमुना के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

Uttarakhand Char Dham Yatra in winter : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर को ओंकारेश्वर मंदिर में पंचकेदार शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी। ठंड और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। इस दौरान बाबा केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर की पालकी शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान है, जहां छह महीने तक भक्त इनके दर्शन कर सकते हैं।

केदारनाथ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोमवार को 518 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के पांडुकेश्वर में 364 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, गंगोत्री के मुखबा में 18 और यमुनोत्री के खरसाली में 8 तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए।

 

Uttarakhand Char Dham Yatra in winter : यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। ठंड से बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस बीच, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से बताया कि 2024 के यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में कुल 30,87,417 श्रद्धालु पहुंचे।

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *