devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

The doors of Kedarnath Dham will open on May 2; the Char Dham Yatra will begin

Kedarnath Dham Kapat

Kedarnath Dham Kapat News: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। इस वर्ष बाबा केदार के कपाट दो मई को खोले जाएंगे। इसको लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शुभ मुहुर्त में कपाट को खोला जाएगा। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कपाट खोले जाने की तिथि घोषित की गई।

 

  • ओंकारेश्वर मंदिर में हुई बैठक, कपाट खोले जाने पर हुआ फैसला
  • 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ तेज होगी यात्रा
  • केदारनाथ धाम में अभी बर्फ की चादर, महाशिवरात्रि पर निर्णय

देहरादून: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर घोषित कर दी गई है। इस वर्ष 2 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होगी। शुभ मुहुर्त में केदारनाथ धाम का कपाट खोला जाएगा। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम में स्थापित ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं। हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इस दौरान पूजा-अर्चना ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होती है।

Kedarnath temple earnings - Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर की आय में भारी बढ़ोतरी, चार साल में ढाई गुना बढ़कर पहुंचा 53 करोड़ - Kedarnath temple earnings more than double since 2020 21 ...

तय हुआ कार्यक्रम

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने का दिन तय किया गया। पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम तय किया गया। निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार की डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ पहुंचेगी। 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

बर्फ की चादर में लिपटा है धाम

केदारनाथ क्षेत्र का पूरा इलाका इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है और धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। कपाट खुलते ही यह क्षेत्र भक्तों से यह स्थान गुलजार हो जाएगा। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में विद्वान आचार्यों ने कपाट खुलने की तिथि तय की । साथ ही, बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान की तिथि भी निर्धारित की गई है।

Miracle' Unfolds in Kedarnath as Char Dham Yatra Sees Record Pilgrim Turnout - News18

क्या है धार्मिक मान्यता?

केदारनाथ मंदिर मेरू और सुमेरू पर्वत की तलहटी में मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, छह महीने तक नर भक्त बाबा केदार की पूजा करते हैं, जबकि शीतकाल में देवता स्वयं मंदिर में पूजन करते हैं। शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहां पर बाबा केदार का विशेष पूजन चल रहा है। इसके साथ ही बाबा केदार के धाम खुलने को लेकर संत-महंतों के बीच विशेष चर्चा हुई।

 

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *