10 मई को Chardham Yatra शुरू हो रही है। पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए।
Chardham Yatra के लिए पांच दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक Chardham Yatra के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।
इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
Visit on our website for Chardham Yatra Package
For more packages visit us on Devdham Yatra
पांच दिन में Chardham Yatra के लिए पंजीकरण
धाम पंजीकरण
केदारनाथ 3,52,879
बदरीनाथ 3,04243
गंगोत्री 2,00,996
यमुनोत्री 1,93,998
हेमकुंड साहिब 14041
FAQ :
Question 1: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Answer 1: आपको registration and tourist care.uk.gov.in/chardham yatra uttarakhand पर जाना होगा. नीचे दिए गए लिंक Char Dham Yatra and Hemkund Sahib Registration पर साइन अप करना होगा. अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य डालना होगा. साथ ही यह भी आपको बताना होगा कि फ़ैमिली, अकेले या फिर किसी टूर कंपनी के साथ आप यात्रा में आ रहे हैं|
Question 2: केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Answer 2: पंजीकरण करने का दूसरा तरीका व्हाट्सएप पर 8394833833 पर यात्रा संदेश भेजना है। जो आगंतुक इंटरनेट पर पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग टोल-फ्री नंबर 0135-1364 डायल करके पंजीकरण सेवा प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, आप टूरिस्टकेयर ताराखंड स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
Question 3: केदारनाथ जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Answer 3: इसके लिए आपको सोनभद्र पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर स्लॉट के आधार पर आपको दर्शन करने की तारीख मिलती है. केदारनाथ जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? केदारनाथ जाने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट चाहिए |
Question 4: केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
Answer 4:तो आप किसी एजेंट की मदद से या फिर किसी दूसरे आदमी के मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको 100 से 200 रुपए चार्ज देना पड़ सकता है लेकिन ऑफीशियली गवर्नमेंट केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं करती है|
Question 5: क्या हम बिना रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ जा सकते हैं?
Answer 5: नहीं, बिना पंजीकरण के तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर सकते । चार धाम यात्रा पंजीकरण उन लोगों के लिए अनिवार्य है जो उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री या हेमकुंड साहिब के मंदिरों की यात्रा की योजना बना रहे हैं।
Question 6: क्या केदारनाथ मंदिर के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है?
Answer 6: हां, यात्रा शुरू करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है । क्या मैं बिना पंजीकरण के केदारनाथ जा सकता हूँ? नहीं, केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
Question 7: चार धाम यात्रा पर कितना खर्च आता है?
Answer 8: प्राइवेट कार द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ यात्रा में खर्च लगभग 14000 से 17000 प्रति व्यक्ति हो सकता है।