लखनऊ। सड़कों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक कराएं…शहर को झालरों से सजाएं। ताकि पूरा शहर रोशनी में डूबा दिखे। महाकुंभ मेला-2025 का आयोजन भले ही प्रयागराज में हो रहा हो, लेकिन इसकी झलक राजधानी में भी दिखे। इसके लिए अभी से सभी विभाग तैयारी में जुट जाएं और महाकुंभ को भव्य व दिव्य बनाएं। महाकुंभ की थीम पर शहर की दीवारों पर कलाकृतियां भी बनवाएं, जिससे लोग कुंभ भव्यता जान सकें। ये बातें सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अफसरों से बैठक के दौरान कहीं।
मंडलायुक्त ने कहा, वॉल पेंटिंग, साइनेज व हॉर्टिकल्चर कार्य भी शुरू कराए जाएं। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एलडीए आदि विभाग साज-सज्जा व मरम्मत आदि का कार्य करवाएं। राजधानी से होकर प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहेगी। इसलिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर पेयजल व टॉयलेट आदि की व्यवस्था बेहतर की जाए। बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।