devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं 76 जिले, योगी सरकार ने बनाया एक और नया जिला, जानें क्या है नाम

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र का नया जिला घोषित किया है. अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम जारी अधिसूचना जारी कर दी. बता दें कि महाकुंभ को लेकर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है.

यूपी में अब 75 से हुए 76 जिले, नया डिस्ट्रिक्ट 'महाकुंभ मेला जनपद' के नाम  से जाना जाएगा, होंगी इसमें ये तहसीलें - UP now has 76 districts from 75,  the new

महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल है. महाकुंभ मेला जिले के अतिरिक्त कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे. सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे. अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं. अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं. महाकुंभ तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा.

New District in UP यूपी में अब 75 नहीं, 76 जिले, सरकार ने बनाया नया

नया जिला घोषित करने की रही है परंपरा
बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है. मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है. गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है. लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है. प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया जाता है.

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *