देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिय पर बाबा केदारनाथ की तस्वीर लगाई है। इस फोटो के साथ आनंद महिंद्रा ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने का सही समय और कारण भी बताया है। आइये विस्तार से जानते हैं।
आनंद महिंद्रा ने शेयर की केदारनाथ धाम की फोटो
केदारनाथ धाम देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। लोगों का सपना होता है कि वो एक बार बाबा केदारनाथ के दर्शन करें। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम की तस्वीर शेयर कर बताया कि ये धाम उनकी लिस्ट में टॉप पर है और साथ ही दर्शन करने की इच्छा भी जाहिर की। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि आपको कब केदारनाथ धाम की यात्रा करनी चाहिए और यहां आने का सबसे बड़ा कारण क्या है।
भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। समुद्र तल से इसकी ऊचाईं 11 हजार फीट की है।
घूमने का सही समय
वैसे तो केदारनाथ मंदिर साल में छह महीने के लिए खुलता है। लेकिन आनंद महिंद्रा के अनुसार आपको चांदनी रात में इस मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए।
खूबसूरत नजारे
चांदनी रात में केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती देखने जैसी होती है। चांद की रौशनी में ये मंदिर कुदरत के करिश्मा सा लगता है।
हिमालय की गोद में बसा
केदारनाथ मंदिर हिमालय की गोद में बसा है तो जब यहां बर्फ गिरती है तो ऐसा लगता है जैसे धरती पर स्वर्ग ऊतर आया हो। हालांकि, बर्फबारी के समय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ के कपाट बंद रहते हैं।
इन चीजों की मनाही
बता दें कि केदारनाथ मंदिर में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चमड़े की वस्तुएं, बैग और सामान, खाने की चीजें, किसी प्रकार की ड्रिंक, तंबाकू तथा नॉन-वेज खाना शामिल हैं।
केदारनाथ जाने का मुख्य कारण
आनंद महिंद्रा की पोस्ट के अनुसार केदारनाथ धाम जाने का मुख्य कारण है कि ये धाम शांति और खूबसूरती का अद्भुत संगम है। आप भी यहां जाकर इसे अनुभव कर सकते हैं।