मानसून का असर चारधाम की यात्रा Chardham yatra पर भी पड़ रहा है. चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हर रोज घट रही है. अप्रैल में केदारनाथ के कपाट खुले थे, जिसके बाद रोज करीब 15000 यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे थे. अब मानसून के आगाज के साथ यह संख्या काफी गिर गयी है.
केदारनाथ धाम में शनिवार को कुल 2,854 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, जिनमें 1,906 पुरुष 906 महिला एवं 42 बच्चे शामिल हैं. अभी तक केदारनाथ धाम में कुल 10,31,806 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के पचास मीटर के दायरे में रील बना ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कई भक्त यहां पर रील बना रहे हैं. रील बना रहे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई की है. यहां 270 लोगों के चालान किए गए, जिसमें 75250 का जुर्माना वसूला गया. इसी तरह धाम सहित पैदल मार्ग पर तंबाकू आदि का सेवन करने वाले 120 लोगों के चालान कर 15200 का जुर्माना वसूला गया.
उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ मंदिर परिसर से 50 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की रील बनाने पर पाबंदी लगा रखी है. यदि कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाता पकड़ा जा रहा है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. मंदिर परिसर में अभी तक रील बनाने वाले 270 लोगों के के चालान हुए हैं, जिनसे 75250 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
पुलिस की ओर से नशे व तंबाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से धाम सहित पैदल यात्रा पड़ाव व पैदल यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
FAQs
1. चार धाम यात्रा Chardham yatra कब शुरू होती है?
इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत आजअक्षय तृतीया से शुरू हो रही है। आज 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, जबकि 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।
2. चार धाम यात्रा Chardham yatra कब शुरू होगी 2024?
Chardham Yatra 2024: 10 मई से चार धाम यात्रा के शुभारंभ के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं. इन पवित्र धामों के कपाट अक्षय तृतीया की शुभ घड़ी में खोले जाएंगे. तो वहीं 12 मई से बदरीनाथ का दरबार भी बदरी-विशाल के जयकारों से गूंजने वाला है.
3. चार धाम यात्रा Chardham yatra का क्रम क्या है?
4. चारधाम यात्रा Chardham yatraमें कितना खर्च आता है?
अब अगर चार धाम की यात्रा करने जा रहे हैं. तो सामान्य तौर पर प्रति व्यक्ति खर्चा 20,000 से 30000 रुपये आता ही है. लेकिन अगर आप प्राइवेट बस से यात्रा करेंगे तो कई ट्रैवल एजेंसियां आपको सस्ते में चार धाम की यात्रा ऑफर कर सकती हैं. प्राइवेट बस से आप यात्रा 20,000 रुपये के अंदर तक कर सकते हैं.