यहाँ आपको जानने को मिलेगा की बलांगीर से केदारनाथ की दूरी ( Balangir to Kedarnath distance ) कितनी है और बालंगीर से केदारनाथ यात्रा कैसे करें |
बस, ट्रेन, हवाई मार्ग, हेलिकाप्टर, व टैक्सी से यात्रा कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल जाएंगी |
यह सब जानने से पहले हम थोड़ा केदारनाथ मंदिर व बलांगीर शहर के इतिहास के बारे मे जान लेते है |
केदारनाथ के बारे मे कुछ बातें | About Kedarnath
केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है। उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मंदिर अप्रेल से नवंबर माह के मध्य ही दर्शन के लिए खुलता है। केदारनाथ मंदिर 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह हिमालय के केदारनाथ पर्वत के शिखर के पास स्थित है।
बलांगीर के बारे मे कुछ बातें | About Balangir
बलांगीर एक सुंदर शहर है जिसमें एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मंदिरों, हस्तशिल्पों, त्योहारों और लोक नृत्य और संगीत के लिए जाना जाता है। बलांगीर प्रतिवर्ष हजारों-लाखों की संख्या मे भक्तजन केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिये आते है, बलांगीर एक बढ़ती शैक्षिक और आर्थिक केंद्र भी है। बलांगीर शहर से प्रतिवर्ष लाखों के संख्या मे श्रद्धालु केदारनाथ मे दर्शन के लिए आते है |
बलांगीर को बोलांगीर के नाम से भी जाना जाता है , यह एक शहर और नगर पालिका है, जो भारत के ओडिशा राज्य में बलांगीर जिले का मुख्यालय है । बलांगीर की भारत में सबसे अच्छी सांस्कृतिक विरासत में से एक है। इसे ओडिशा में पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगहों में से एक के रूप में भी जाना जाता है । बलांगीर नगर पालिका इक्कीस वार्डों में विभाजित है। यह 12,200 एकड़ (4,900 हेक्टेयर) क्षेत्र में फैला हुआ है।
बलांगीर से केदारनाथ की दूरी | Balangir to Kedarnath distance
सड़क मार्ग द्वारा बलांगीर से केदारनाथ की दूरी लगभग 1900km.(किमी.) है। वहीं अगर हवाई मार्ग की बात करें तो हवाई मार्ग द्वारा ये दूरी लगभग 1200km.(किमी.) तक हो जाती है।
जिसमे गौरीकुंड से 18 km(किमी.) का पैदल रास्ता भी शामिल है | पर अगर आप पैदल नहीं जाना चाहते या कोई पैदल नहीं चल सकता तो घबराने की जरूरत नहीं है , गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर, घोड़े-खच्चर, पालकी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है |
बलांगीर से केदारनाथ जाने के साधन | _
बलांगीर से केदारनाथ जाने के लिए सभी साधन उपलब्ध है जैसे- हवाईजहाज, हेलीकाप्टर, ट्रेन, बस, टैक्सी आदि | जिनकी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ मिल जानने के लिए पूरा पढे |
हवाई मार्ग द्वारा बलांगीर से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Balangir to Kedarnath distance by Air
हवाई मार्ग द्वारा केदारनाथ जाना एक अच्छा विकल्प है, हवाई यात्रा से समय भी कम लगता है तथा शांति से यात्रा होती है | हवाई मार्ग द्वारा आपको केदारनाथ के दूरी लगभग 1200km तक पड़ जाती है |
हवाई मार्ग द्वारा केदारनाथ जाने के लिए आपको अपने नजदीकी हवाईअड्डे (Airport) से यात्रा प्रारंभ करनी होगी और आप केदारनाथ के नजदीकी हवाईअड्डे (Airport) जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहारादून तक पहुंच सकते हो जहां से आपको हेलीकाप्टर की सुविधा मिल जाएगी |
हवाईजहाज की टिकट बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हेलीकाप्टर से जुड़ी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी |
हेलीकाप्टर द्वारा बलांगीर से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Balangir to Kedarnath distance by Helicopter
देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर सुविधा मिल जाती है। सहस्त्रधारा देहरादून हेलिपैड से हेलीकाप्टर द्वारा आसानी से केदारनाथ के निकटतम हेलिपैड(फाटा, सिरसु, गुप्तकाशी) पहुंचा जा सकता है जहाँ से अन्य हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ तक पहुंचा जाता है।
रेल मार्ग द्वारा बलांगीर से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Balangir to Kedarnath distance by Train
हालांकि की बलांगीर से केदारनाथ के लिए कोई डाइरेक्ट ट्रेन तो नहीं है, पर आप रेलमार्ग (Train) द्वारा केदारनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार या ऋषिकेश तक पहुच सकते है | जहां से आपको आसानी से अन्य सुविधाएं मिल जाती है |
जानकारी के मुताबिक बलांगीर से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए भी कोई डाइरेक्ट ट्रेन नहीं है, आप कुछ रास्तों के जरिए सफर तय कर सकते है जैसे –
आप बलांगीर से कटक तक बस पे आएंगे जिसमे आपको लगभग 8 घंटे का सफर तय करना पड़ सकता है और किराया लगभग 595 तक होगा |
कटक से नई दिल्ली के लिए आपको ट्रेन से सफर करना होगा जिसमे लगभग 25 से 28 घंटे का सफर करना होगा और किराया 580 तक होगा |
और फिर नई दिल्ली से हरिद्वार या ऋषिकेश तक के बस या ट्रेन मिल जाती है जिसमे आपको लगभग 5 घंटे का सफर करना होगा ओर किराया 370 तक पड़ेगा |
ट्रेन टिकट बुक करवाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
बस द्वारा बलांगीर से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Balangir to Kedarnath distance by Bus
बस द्वारा आपको केदारनाथ के सफर मे काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें आपको बहुत ज्यादा समय लगेगा और आपको बहुत सारी बस बदलनी पड़ेगी | परंतु अगर आप बस से ही आने के सोकीन है तो आपके लिए उचित मार्ग निम्न है –
बलांगीर से भुवनेश्वर
भुवनेश्वर से हैदराबाद
हैदराबाद से अहमदाबाद
अहमदाबाद से हरिद्वार
हरिद्वार से ऋषिकेश
ऋषिकेश से सोनप्रयाग
तक ही आप बस द्वारा सफर कर सकते है |
नोट :- यह रास्ता आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है, अपनी जिम्मेदारी पर आयें |
टैक्सी द्वारा बलांगीर से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Balangir to Kedarnath distance by Taxi
टैक्सी द्वारा यात्रा करना भी एक अच्छा विकल्प है | आप अपने नजदीकी टैक्सी स्टैंड या अपनी जान पहचान वाले टैक्सी ड्राइवर से से संपर्क करके एक अच्छी टैक्सी बुक करवा सकते है |
भले ही इसमें आपका खर्च ज्यादा होगा परंतु आप आनंद पूर्वक यात्रा कर सकेंगे |
केदारनाथ यात्रा से संबंधित सवाल व उनके जवाब | Common FAQs
प्रश्न – केदारनाथ यात्रा प्रारंभ व समाप्त होने का समय ?
उत्तर – केदारनाथ मंदिर हर साल केवल छह महीने के लिए खुलता है। ( अप्रैल से नवंबर तक ) मंदिर वैशाखी के बाद खुलता है और कार्तिक पूर्णिमा के बाद बंद हो जाता है। मंदिर के बंद होने के बाद यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और मंदिर पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है।
प्रश्न – केदारनाथ मंदिर मे दर्शन किस समय किए जाते है ?
उत्तर – प्रातःकाल – 5:00 से 1:30 बजे तक
संध्याकाल – 5:30 से 10 बजे तक
प्रश्न – केदारनाथ यात्रा करने के लिए उम्र सीमा क्या है ? Age Limit
उत्तर – केदारनाथ यात्रा करने के लिए काम से काम आयु (Age) 2 वर्ष होनी चाहिए |
प्रश्न – क्या केदारनाथ यात्रा में बच्चों को लेके जा सकते है ?
उत्तर – जी हाँ आप यात्रा मे बच्चों के ले कर जा सकते है बस आपके पास बच्चों के आधारकार्ड होना चाहिए |
प्रश्न – केदारनाथ मे कोन सी नदी बहती है ?
उत्तर – केदारनाथ मे मंदाकनी नदी बहती है |
प्रश्न – केदारनाथ यात्रा करने के लिए कौनसा समय अच्छा है ?
उत्तर- केदारनाथ यात्रा के लिए मई – जून व सितंबर अक्टूबर का महिना सबसे अच्छा समय है |
आशा करते है की यह सब जानकारी आपके काम आएगी |
आपकी यात्रा मंगलमय हो – (धन्यवाद)
Author :- Saurabh Nautiyal