devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

ऋषिकेश में हुए नया ट्रैफिक प्लान लागु ,अब वीकेंड में बैन होगी बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों की एंट्री

rishikesh-new-traffic-rule-news

ऋषिकेश में  पुलिस द्वारा एक नया वैकल्पिक यातायात प्लान लागू किया जा रहा है । इस संबंध में, डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से बात की . उन्होंने बताया की  शुक्रवार दोपहर से सोमवार शाम 6 बजे तक, यातायात को  नेपाली फार्म वन-वे कर दिया जायेगा

बैठक के बाद, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि  चारधम यात्रा, कांवड़  यात्रा और वीकेंक में ट्रैफिक के देखते हुवे नए यातायात प्रणाली को संचालित करने के लिए प्रभावी परिवहन योजनाओं को लागू किया जा रहा है

नया ट्रैफिक प्लान

डीजीपी ने बताया की अब वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार अब शुक्रवार दोपहर से हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश की ओर आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी, नटराज चौक होते हुए भद्रकाली की ओर भेजा जाएगा। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग और नीलकंठ लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग से वापसी करने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

नए नोडल अधिकारी सीओ यातायात नरेंद्रनगर एसपी बलूनी और नोडल अधिकारी के तौर पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय  को ऋषिकेश तैनात किया जाएगा। चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा को देखते हुवे दोनों अधिकारी ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगे। डीजीपी द्वारा ऋषिकेश में यातायात निरीक्षक हितेश कुमार को तैनात करने के आदेश जारी किये गए । भारी ट्रैफिक को देखते हुवे अब लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 100 पीआरडी जवान और एक यातायात उप निरीक्षक भी तैनात किए जाएंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था में फेल हुए तो होगी बैठक     

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नया यातायात प्लान 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सुपर वीकेंड से लागू किया जाएगा  । अगर उसमें सफल नहीं हुवे तो दोबारा बैठकर व्यवस्थाओ में विचार किया जाएगी। श्यामपुर फाटक और तपोवन में दो बोटल नेक चिन्हित किए गए हैं। यहां 10 पुलिसकर्मियों और पीआरडी जवानो की तैनाती की जाएगी। वहीं चंद्रभागा पुल, कोयल ग्रांट,  पीडब्ल्यूडी तिराहा समेत विभिन्न जगहों पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और पीआरडी जवानो  की तैनाती होगी .

 प्रमुख निर्देश –

– वन-वे रूट को गूगल मैप पर अपडेट कराने की बात चल रही है

– वीकेंड पर व्यापारियों को दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की हिदायत

– स्थानीय नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को नेपाली फार्म से हरिद्वार रोड पर प्रवेश दिया जाएगा

 

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *