Kedarnath में फंसे तीर्थयात्रियों को बचाने का अभियान चौथे दिन भी जारी:
Kedarnath से बड़ी खबर. आज रेस्क्यू का चौथा दिन। थोड़ी देर में शुरू होंगे रेस्क्यू ऑपरेशन। अब तक 9099 लोगों को किया रेस्क्यू। 1000 लोग अभी और किए जाने हैं रेस्क्यू। केदारनाथ मंदिर के पास लगभग 600 लोग फँसे हैं. भीमबली लिंचोली में लगभग 100 लोग फँसे हैं। गौरीकुंड से सोनप्रयाग लगभग 300 लोग फँसे हैं. राज्य सरकार के 5 हेलीकाप्टर से किया जा रहा है रेस्क्यू। वायु सेना का एक चिनुक और 1 MI 17 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगाये गये। लगभग सभी जगह मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू।
Kedarnath घाटी से 9 हजार से ज्यादा लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं. वायुसेना ने पोस्ट किया- खराब मौसम में भी चिनूक और Mi-17V5 हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में जुटे। केदारनाथ में वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने 3 मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई।
Kedarnath घाटी में रेस्क्यू टीम के लिए खराब मौसम चुनौती बना हुआ है. खराब मौसम की वजह से शनिवार को भी हेली रेस्क्यू का काम शुरू नहीं हो पाया है| अधिकारियों ने बताया कि केदारधाम में अभी-भी 400 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें आज रेस्क्यू किया जा सकता है| साथ ही अधिकारी ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की आज (शनिवार) को खत्म होने की उम्मीद है|
हादसे में बचे युवक ने बताया कि हम पांच लोग हरिद्वार के रास्ते केदारनाथ पहुंचे थे, जहां अचानक मोटे-मोटे पत्थर गिरे, फिर बादल फटने के बाद आए सैलाब में चार लोग बह गए | लापता हुए दोस्तों के परिवार को घटना की सूचना दे दी है, परिजन बेहद परेशान और मायूस हैं |
गौरीकुंड में लैंडस्लाइड: Kedarnath रास्ते में अभी भी फंसे 1500 से ज्यादा यात्री:
उत्तराखंड के Kedarnath में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है| एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है| इस बीच गौरीकुंड मेन मार्केट में लैंडस्लाइड होने से कई वाहन मलबे में दब गए| बताया गया कि मलबे में एक बोलेरो, दो ट्रक और आधा दर्जन बाइक दब गए| गनीमत रही कि इन वाहनों में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था| जिला प्रशासन की ओर से मलबे को साफ कराया जा रहा है| लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है |
Kedarnath में बादल फटने की घटना में यूपी के गाजियाबाद निवासी चार युवक लापता है| ये चारों जिले के खोड़ा इलाके के रहने वाले थे| उनके साथ गए पांचवें दोस्त ने घटना के बारे में जानकारी दी है| खुशकिस्मती से वह हादसे में बच गया | उसे खच्चर वाले द्वारा रेस्क्यू किया गया | उसने बताया कि हम पांच लोग हरिद्वार के रास्ते केदारनाथ पहुंचे थे, जहां अचानक मोटे-मोटे पत्थर गिरे, फिर बादल फटने के बाद आए सैलाब में चार लोग बह गए |
लापता हुए युवकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, परिजन बेहद परेशान और मायूस हैं | प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों गाजियाबाद से 5 युवक केदारनाथ के लिए गये थे जिनमें से 4 युवक बादल फटने की घटना के बाद से लापता हैं | साथ गए एक युवक सचिन द्वारा यह सूचना लापता युवकों के परिवार को दी गई, जिसके बाद से लापता युवकों के परिवार की हालत बेहद खराब है और किसी अनहोनी की आशंका में उनके परिवार डरे सहमे हुए हैं |
बुधवार शाम से बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है – देहरादून में चार, हरिद्वार में छह, टिहरी में तीन और चमोली में एक | देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि बुधवार रात रायपुर क्षेत्र में दो लोग नहर में डूब गए | दिल्ली-एनसीआर के अलावा पहाड़ों पर भी बारिश ने कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|
उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से इस पहाड़ी राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है |
Kedarnath यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू :
वहीं सामने आया है कि, Kedarnath यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है| इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है| इसके साथ ही करीब 5000 फूड पैकेट्स वितरित किए गए | पीएमओ ने भी मदद भेजी है. रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना किए गए है. तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी गए है |