दोस्तों.. अगर आप नजीमाबाद ( Najibabad ) से हो और आप सोच रहे हो की केदारनाथ ( Kedarnath ) कैसे जाया जाए और आप पहली बार यात्रा ( travel ) कर रहे है। चलिए मैं आपको बताना चाहुगी, आप कैसे और कब यात्रा करे। इस पोस्ट को जरूर पढ़िएगा ।
नजीबाबाद से केदारनाथ का Distance 294 km
Najibabad to KedarNath Distance 294 km
केदारनाथ (KEDARNATH)
चलिए आप को केदारनाथ का इतिहास ( History ) बता दू पहले। कहा जाता है की केदारनाथ पांडव (Pandavas) दुवारा अपने पापो को प्रायश्चित ( Atone ) करने के लिए बनाया था। जो की उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के रुद्रप्रयाग ( Rudra Prayag ) जिले मैं है।
केदारनाथ चार धाम मैं से एक को गिना जाता है जो की बर्फ की चादर से चारो तरफ से घिरा रहता है। कहा जाता है केदारनाथ एक पवित्र स्थल मे से हैं, जो की हिन्दू धर्म से जुड़ा है।
कहा जाता है की भगवन शिव बेल के अवतार में पांडवो पे नज़र रख रहे थे। ऐसा बोला जाता है, महादेव जिस बेल के रूप में थे उसी रूप में खुद को धरती के गोद में सौप दिया था। कहा गया हैं की भगवन शिव पुरे नहीं समाए। उन्ह का कूबड़ ( Hump ) बहार ही रहे गया और उस जगहा में मंदिर का निर्माड हुआ । जिस जगह वो समर्पण हुए थे उसी जगह से शिवालिक धरती से उभर के आया । वैज्ञानिक ( Scientist ) दुवारा कहा जाता है जो शिवलिंग बना गया है, वो प्राकृतिक ( Naturally ) रूप से बना गया है, जो की हवा, पानी, मिट्टी से बना है।
केदारनाथ ( Kedarnath ) ऋषिकेश ( Rishikesh ) से 223 km की दूरी पर हैं और समुद्र तल से 3,583 meter ( 11,755 feet ) के Height पर Mandakini River के above sea level .
शहर और केदारनाथ ( Kedarnath ) मंदिर ( Temple ) के पीछे 6,940 meter ( 2,2769 feet ) के भव्य केदारनाथ ( Kedarnath ) चोटी ( Peak ) 6,831 meter ( 22,411 feet ) के Height पर kedar dome और other Peaks of the Range.
नजीबाबाद से केदारनाथ का सफर ( Najibabad to Kedarnath Distance Travel Guide)
नजीबाबाद ( Najibabad )से केदारनाथ का सफर आप विभीन तरह से कर सकते :-
- by रोड ( Road )
- by ट्रैन ( Train )
- by Helicopter
नजीबाबाद से केदारनाथ का सफर सड़क मार्ग से । Najibabad to Kedarnath Distance By Road
आप Bus से या Taxi से भी ट्रेवल ( Travel ) कर सकते है। अगर आप टैक्सी ( Taxi ) बुक ( Book ) करवाना चाहते हो तो नजीमाबाद से केदारनाथ तक आपको 7000 से शुरू।
अगर आप बस से जाना चाहते है, तो आपको पहले नजीबाबाद से हरिद्वार ( Haridwar ) तक का सफर करना होगा जिसका किराया आपको 700-1400 तक पड़ेगा, उसके बाद हरिद्वार से केदारनाथ तक आपको 1000-2000 तक पड़ेगा, जो की आप को स्टेशन ( Station ) to स्टेशन ( Station ) ले जाया जाएगा।
Place | Vehicle | Distance | Cost |
नजीबाबाद से केदारनाथ | Private Taxi | 294 Km | 7000-9000 |
नजीबाबाद से हरिद्वार | Bus | 54.6 Km | 700-1400 |
हरिद्वार से केदारनाथ | Bus | 239 Km | 1000-1500 |
नजीबाबाद से केदारनाथ तक का सफर ट्रैन से। Najibabad to Kedarnath Distance By Train.
नजीबाबाद से केदारनाथ का सफर आप Train से करना चाहा रहे है , आयीये आपको Guide करती हूँ।
आप नजीमाबाद ( Najibabad ) से हो कर हरिद्वार ( Haridwar ) तक का ट्रैन ( Train ) में सफर ( Travel ) कर सकते हैं।
नजीबाबाद से हरिद्वार तक का Ticket Cost 80.90 -1026.06 तक आप अपने अनुसार ( According ) करवा सकते हो। बतादू जो ट्रैन ( Train ) नजीबाबाद से हरिद्वार जाती हैं, इसके Per-day 7 कनेक्शन ( connection ) हैं।
ट्रैन की Timing 2:00 बजे -12:53 बजे तक। आप अपने अनुसार ( According ) कर सकते है । उसके बाद हरिद्वार से आप को टैक्सी या बस से आगे बढ़ना होगा क्यों की अभी केदारनाथ में ट्रैन नहीं जाती है । लेकिन आने वाले साल में आप Direct Train to Train ट्रेवल कर सकते है।
नजीबाबाद से हरिद्वार का सफर Train से 1:48 hr का है।
नजीबाबाद से केदारनाथ तक का हवाई सफर । Najibabad to Kedarnath Distance by Air
नजीबाबाद से केदारनाथ तक आप By Air ट्रेवल ( Travel ) नहीं कर सकते हो क्योकि अभी वहाँ कोई भी हवाई अड्डा ( Air-Port ) नहीं है।
आप को हेलीकॉपटर की सुविधा मिल जाएगी। जो की आपको Jolly Grant , Dehradun से Helicopter book हो जाएगा। आपको देहरादून से केदारनाथ Helicopter लेजाया जाएगा। आपको उसकी Booking करनी पड़ेगी।
Booking cost आपको देहरादून से केदारनाथ 20,000-50,000 पड़ सकता है।
केदारनाथ मैं प्रसिद्ध घूमने की जगह । Famous place to Visit in Kedarnath
- गौरीकुंड ( Gauri- Kund ) मंदिर
- गौरीकुंड
- सोनप्रयाग ( Sonprayag )
- वासुकी ताल लेक ( Vasuki Tal Lake )
- त्रियुगीनारायण ( Triyuginarayan ) मंदिर
- भैरव ( Bhairav ) मंदिर
- रूद्र केव केदारनाथ ( Rudra cave Kedarnath ).
श्रेष्ठ यात्रा युक्तियाँ । Best Travel Tips
- शारीरिक और मानसिक तयारी ( Physical and Mental Preparation )
- नास्ता ले जाओ ( Carry Snacks )
- अपना होटल पहले ही बुक करे ( Book Your Hotel in Advance )
- पैसे लेकर जाना ( Carry Cash )
- कुछ ऊनी कपडे ले जाना ( carrying some woolen cloth )
- Carry First-aid kit, ID Card, power bank
FAQ’s ‘frequently asked question‘
1- Best time to travel in Kedarnath? केदारनाथ में यात्रा करने का सबसे अच्छा समय?
Ans-In Summer, April to mid June or in Winter, September to October.
2- What type of Weather can we expected in Kedarnath? केदारनाथ मैं हमे किस टाइप के मौसम की उम्मीद किकी जा सकती हैं?
Ans– Its remain very cold, definitely take winter cloths with you. ज्यादा वहां ठंडा रहता है, अपने साथ ठंडियों के कपडे जरुर लेजाए .
3- Traveling is safe even for small children?
Ans– Not safe for small children, above 6 year old good but avoid to take children.
4- ATM facilities?
Ans-Yes, HDFC Atm is available within a 24km radious.
Author– Rachana Rana