devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति देखने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

Maha Kumbh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लिया स्वच्छता कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया और महाकुंभ की परियोजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन-आरती की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया।

 

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी में  कुंभ 2025 की तैयारी से चल रही है। अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों की बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रगति की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंच गए। वह यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।

इसके बाद वह सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे। फिर नगर निगम में स्वच्छता कार्यक्रमों की मानीटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। वहां से वह महाकुंभ की परियोजनाओं का निरीक्षण कर संगम पहुंचेंगे। वहां गंगा पूजन-आरती कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखेंगे। फिर किला स्थित अक्षयवट कारिडोर व हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे।Hero Image

जिसके बाद परेड स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को बीमा का प्रमाण पत्र देंगे। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में 20 हजार स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को सुरक्षा किट वितरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री पांच-पांच स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को प्रमाण पत्र तथा सुरक्षा किट प्रदान करेंगे।महाकुंभ को लेकर शहर में लगभग साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की 428 परियोजनाओं का काम चल रहा है। इसके अलावा लगभग तीन हजार करोड़ रुपये से महाकुंभ मेला की बसावट पर खर्च किए जा रहे हैं।
Maha Kumbh
Maha Kumbh

केशव व तीन मंत्री और मुख्य सचिव भी मुख्यमंत्री के साथ

महाकुंभ की परियोजनाओं के निरीक्षण से लेकर समीक्षा बैठक और जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्त नंदी भी मौजूद रहेंगे।

डिप्टी सीएम तो मंगलवार को ही यहां पहुंच गए थे। साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव परिवहन वेंकेटश्वर लू, अपर मुख्य सचिव खनन व पर्यावरण एवं जलवायु, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव राजस्व व आवास पी.गुरु प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम व प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत कई उच्चाधिकारी शामिल होंगे।

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *