चार धाम यात्रा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। महीनों से हेली सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। तीर्थयात्री अब जल्दी से केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं। ऐसे में अब यूपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने में राहत मिल सकती है . आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ लॉन्च की है। हालांकि अभी तक कोई प्री- बुकिंग शुरू नहीं हुए हैं। नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग 5 अप्रैल से शुरू की जा सकती है
वहीं उकाडा ने हेलीपैड पर यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संस्थानों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पिछली बार यह काम जीएमवीएन के कर्मचारी करते थे, अब उकाडा एक निजी एजेंसी की सेवाएं लेगा। खबर है कि हेलीकॉप्टर सेवा का किराया भी कम किया गया है।