devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

Kedarnath Heli Service: पांच या छह अप्रैल से शुरू हो सकती है केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग, तैयारी पूरी

Kedarnath Heli Service

Kedarnath Heli Service 2025: गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलिपैड से पवन हंस, ट्रांस भारत, थंबी, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पांच या छह अप्रैल को शुरू हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी।

केदारनाथ यात्रा होगी महंगी, 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है हेलिकॉप्टर का किराया | Kedarnath helicopter service may get costlier fare may increase by 5%

देश दुनिया से चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने के लिए हेली सेवा की बुकिंग का बेसब्री से इंतजार रहता है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलिपैड से पवन हंस, ट्रांस भारत, थंबी, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

यूकाडा की ओर से पांच या छह अप्रैल से हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू करने की तैयारी है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, शीघ्र ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

Dainik uttarakhand, उत्तराखंड, चारधाम यात्रा, हैली सेवा, टिकट

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है. इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं.

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत उत्तरकाशी के जोशियाड़ा और चमोली जिले के गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन अब थंबी एविएशन करेगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। शीघ्र ही नए सिरे से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा

Travel Place: Book helicopter to go to Kedarnath Dham, know the process-m.khaskhabar.com

प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए सात नवंबर 2024 को जोशियाडा व गौचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हेली सेवा संचालन का जिम्मा पवन हंस को सौंपा गया था। लेकिन यूकाडा ने हेली सेवा के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया किए। जिसमें थंबी एविएशन का चयन किया गया। वर्तमान में जोशियाड़ा व गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन बंद है। नई कंपनी के चयन के बाद शीघ्र ही हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *