सावन के पहले सोमवार पर केदारनाथ पहुंचे 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, अभी तक 10.66 लाख कर चुके दर्शन – Kedarnath Dham Pilgrims Numbers

Kedarnath

Kedarnath Darshan On First Monday of Sawan सावन के पहले सोमवार को 3,570 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. अभी तक 10 लाख 66 हजार 166 श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं. वहीं, केदारनाथ में सावन के सोमवार के चलते श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह नजर आया.

रुद्रप्रयाग: सावन के पहले सोमवार पर तमाम शिवालय और मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई है. तमाम मंदिर भोलेनाथ की जयकारों से गूंज उठे. केदारनाथ धाम Kedarnath Dham में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार को 3,570 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. अभी तक 10 लाख 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगा चुके हैं.

सावन के पहले सोमवार पर केदारनाथ पहुंचे 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, अभी तक 10.66 लाख कर चुके दर्शन - Kedarnath Dham Pilgrims Numbers

केदारनाथ धाम में सावन मास के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज यानी 22 जुलाई को 3,570 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख 66 हजार 166 पहुंच गया है. सावन माह में शिव भक्त बड़ी संख्या में बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि भारी बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं.

Kedarnath Yatra 2024 – Kedarnath Tour Package from Delhi

बता दें कि केदारनाथ धाम  Kedarnath Dham 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. जबकि, उत्तराखंड के चारधाम और पंच केदार में केदारनाथ धाम Kedarnath Dham शामिल है. यह धाम भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. यही वजह है कि सावन के पहले सोमवार पर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिला. बारिश के बीच भोले बाबा के भक्त रात से ही लाइन लगकर अपने आराध्य के दर्शन और जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

श्रावण मास विशेष : श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के बारे में खास बातें

उधर, देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर, यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर, बागेश्वर के बागनाथ मंदिर से लेकर तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का रेला नजर आया. हर कोई भगवान को शिव का जलाभिषेक करने को आतुर दिखा. इसके अलावा हरिद्वार में गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों का हुजूम उमड़ा रहा.

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *