devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

Traffic Jam on Map
Traffic Status on Map from Najibabad to Haridwar

रोडवेज बसों के लिए ये व्यवस्था रहेगी:

  1. देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग में पार्क होगी और वापस भी इसी मार्ग से कि जाएगी।
  2. देहरादून से दिल्ली, आने जाने के लिए मेरठ व मुजफ्फरनगर जाने के लिए डाटकाली मंदिर-मोहंड – बिहारीगढ़ होते हुए जाएगी।
  3. देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद आने जाने के लिए नेपालीफार्म रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार- जगजीतपुर फेरूपुर – सुल्तानपुर- लक्सर- बालावाली – बिजनौर-नजीबाबाद जाना होगा
  4. दिल्ली/मेरठ, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने के लिए वाहन सीधे निर्धारित मार्ग से आएंगे।

route divert details Haridwar to Najibabad

 यात्रा की योजना

  1. हरिद्वार सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन-बहादराबाद > रुड़की > पुरकाजी > मुजफ्फरनगर > जानसठ > मीरापुर बिजनौर से आएंगे और वापस भी इसी मार्ग से कि जाएगी।
  2. देहरादून/ ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की तरफ जा रहे भारी वाहन मोहंड चौकी > बिहारीगढ़ > सहारनपुर > देवबंद > बागोवाली चौराहा > भोपा बाईपास ओवरब्रिज > बिलासपुर कट जानसठ > मीरापुर > मोंटी तिराहा > बिजनौर पहुंचेंगे और वापस भी इसी मार्ग से कि जाएगी।
  3. हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद के लिए हल्के वाहन सिंहद्वार चौक > जगजीतपुर > फेरुपुर > लक्सर > बालावाली मंडावर बिजनोर जाएंगे और वापस भी इसी मार्ग से कि जाएगी।
  4. देवरादन ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले छोटे वाहन नेपालीफार्म > रायवाला > भूपतवाला > रोड़ीबेलवाला > आनन्दवन समाधी कट से फ्लाईओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे > सिंहद्वार चौक > जगजीतपुर > फेरुपुर > लक्सर > बालावाली > मंडावर > बिजनौर जाएंगे और वापसी इसी मार्ग से कि जाएगी।
  5. देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार कि तरफ़ आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा > रायवाला > भूपतवाला दूधाधारी तिराहा, लालज़ीवाला पार्किंग में पार्क कि जाएगी।
  6. नजीबाबाद से हरिद्वार  कि तरफ़ आ रहे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर- 4.2 डावर्यजन से होते हुए गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में पहुंचेंगे।
  7. दिल्ली से आने वाले वाहन मेरठ > मुजफ्फरनगर > नारसन > मंगलौर > कोर कॉलेज बहादराबाद > से होते हुए अलकनंदा दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।

पंजाब हरियाणा से आ रहे वाहन सहारनपुर > मंडावर भगवानपुर > सालियर > बिजौली चौक, ष् एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास से होते हुए अलकनन्दा, दीनदयाल पार्किंग, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पहुंचेंगे।

Parking locations for tourist coming to haridwar

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *