Chardham Yatra 2024: यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर तीन दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं।
चारधाम यात्रा Chardham Yatra में श्रद्धालुओं के सैलाब उमड़ने से राज्य सरकार की व्यवस्थाएं कम पड़ गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना चुनावी दौरा बीच में छोड़कर लौटना पड़ा है। आते ही उन्होंने राज्य सचिवालय पहुंचकर चारधाम यात्रा Chardham Yatra की तैयारियों की समीक्षा की और यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए फिलहाल तीन दिन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। यह रोक शुक्रवार 17 मई से 19 मई तक रहेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर भी रोक लगा दी है। मुख्य सचिव ने पहले 200 मीटर के दायरे में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री की बैठक में मिले निर्देश के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने चारधाम Chardham Yatra के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट एवं विकासनगर, यमुना पुल क्षेत्र, धनौल्टी, सुवाखोली में भी सख्ती से चेकिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा, इन स्थलों पर यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने वीडियो संदेश में कहा, मंदिरों के परिसर में मोबाइल फोन के सामान्य प्रयोग पर प्रतिबंध नहीं होगा।
सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे अपने राज्यों के यात्रियों और श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा पर आने के लिए कहें। खासतौर पर मेडिकल हिस्ट्री वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे रजिस्ट्रेशन के दौरान इसकी सूचना अनिवार्य रूप से साझा करें और अपने डॉक्टर से मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेकर आएं।
यह है पंजीकरण की स्थिति
चारधाम यात्रा Chardham Yatra पूरे चरम पर चल रही है। सीएस ने कहा, इस बार बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा Chardham Yatra पर आ रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार दोगुने श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।भारी भीड़ जुटी, मगर कहीं भी भगदड़ नहीं
मुख्य सचिव ने कहा, चारोंधामों में भीड़ बहुत अधिक है, लेकिन कहीं भी भगदड़ नहीं मची है। मंदिरों में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से दर्शन कराए जा रहे हैं। ऐसे में कोई गलत वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो लोग रील बनाकर गलत संदेश दे रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे यह भी पता चल रहा कि ऐसे लोग आस्था से नहीं जा रहे हैं। केवल घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे लोग उन श्रद्धालुओं को परेशान न करें जो श्रद्धा भाव से मंदिर में पूजा करने आ रहे हैं।गैर पंजीकृत वाहन नहीं आने देंगे
मुख्य सचिव ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा, वे अपने प्रदेश में इस प्रकार का प्रचार करें कि कोई भी श्रद्धालु गैर पंजीकृत वाहन से न आए। चेकपोस्ट पर बहुत सख्त चेकिंग की जाएगी। जो भी यात्री बिना रजिस्टर्ड वाहन में आएंगे, उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा।सीएस ने ये भी कहा
- यात्रा पड़ाव में पेयजल, शौचालय और भोजन की अच्छी व्यवस्था हो।
- सभी पड़ावों पर एसडीएम, टूरिज्म और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें तैनात।
- गलत ट्रिप कार्ड बनाते पकड़े जाने पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
- यात्री रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य अपलोड करें।
- स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तत्काल डॉक्टरों से जांच कराएं।
हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा Chardham Yatra पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के अनुसार उन्हें जो तिथि मिली है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए आएं। सभी श्रद्धालु स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। चारधाम यात्रा सुरक्षित हो और सभी श्रद्धालु भी स्वस्थ और सुरक्षित हों, यात्रा की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Visit on our website for Chardham Yatra Package
For more packages visit us on Devdham Yatra