Chardham Yatra के 21 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस बरे मे कोइ संख्या निर्धारित नहीं की गई है कि एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का पंजीकरण होगा । अभी केवल टूर के लिए 50 यात्रियोकी संख्या तय की गई है।
बता दें कि इस वर्ष 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट ,25 को केदारनाथ व 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
इस वर्ष दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे
यात्रियों को कतार में घंटों खड़ा ना होना पड़े इसलिये यात्रियों के धामों में पहुंचते ही उनके पंजीकरण प्रपत्र में बने बारकोड के आधार पर कियोस्क मशीन से उन्हें दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे जिस मे दर्शन के समय का उल्लेख होगा।
श्रद्धालु इन माध्यम से करवाएं चार धाम यात्रा पंजीकरण
- वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in
- वाट्सएप नंबर – 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
- टोल फ्रीनंबर – 0135-1364
- एप – touristcareuttrakhand
चार धाम यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जरूरी जानकारी
- Aadhar Card / आधार कार्ड
- Passport Size Photo /फोटो
- Contact no. of pilgrim / यात्रि का Contact no.
- Vaccinated Reference ID
- Email ID