चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पंजीकरण कराये गए है, जीएमवीएन पर की जा चुकी है 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा बुकिंग

चारधाम-यात्रा-के-लिए-17-लाख-से-अधिक-श्रद्धालुओं-द्वारा-पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रेजिस्ट्रेशन कराया है। जीएमवीएन गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए 10.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बुकिंग कराई है। मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी.

महाराज ने कहा कि केदारनाथ में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर की गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाए गए। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। 18 फरवरी से शुरू हुए पंजीकरण के तहत अब तक 1,709,200,904 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

केदारनाथ में 6,35,230, बद्रीनाथ में 5,35,551, गंगोत्री में 3,26,111, यमुनोत्री में 2,82,757 और हेमकुंड साहिब में 13,255 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। महाराज ने बताया कि अब तक जीएमवीएन होटलों में बुकिंग 10 करोड़ 56 लाख 12 हजार 58 रुपये तक पहुंच गई है।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कहा है कि वे चारधाम यात्रा में व्यापक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराएं।

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *