devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन हुए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन।

Chardham Yatra News Update

चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन हुए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन।

  • 21 फरवरी मंगलवार से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुआ था, और पहले हे दिन तक़रीबन 32,000 आवेदन प्राप्त हुए।
  • अभी केवल बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा के लिए registration की श्रुवात हुई है।
  • GMVN के banglow की भरी demand देखि जा रही है।
  • पिछले चार दिनों में GMVN को मिल चुक्की है 5Crore की बुकिंग्स।
  • यात्रा की तायारियो को लेकर जिला अधिकारी करंगे दौरा।

चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष भी पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। तीर्थयात्री, आनलाइन अथवा आफलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। खुशखबरी यह है कि प्रशासन ने बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए आनलाइन पंजीकरण करना शरू भी कर दिया हैं। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि तय करने के बाद इन धामों के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आनलाइन पंजीकरण खुलते ही पहले दिन शाम पांच बजे तक 31965 तीर्थयात्री आनलाइन पंजीकरण करा चुके थे। जिसमें बदरीनाथ के लिए 14326 और केदारनाथ के लिए 17639 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करे।

किस तरहे की तयारी राज्य सर्कार की तरफ से की जा रही है?

चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी की बैठक जो की देहरादून में हुई थी उसके बाद से जिले के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर है। गंगोत्री धाम के छत्रिये विधायक (सुरेश चौहान) और जनपद  के अन्य आला अधिकारी और यात्रा से सम्बंधित विभाग के अधिकारी ने बुधवार की किया था गंगोत्री धाम का दौरा। हर वर्ष आने वाली सबसे बड़ी चुनोती जो की है गंगोत्री हाईवे की सड़क जो की पीछे साल भूखलन की वझे से ध्वस्त हो गयी थी जिस से यात्रिओ को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, तो आज BRO की एक टीम के द्वारा दौरा किया जायेगा। साथ साथ बिजली पानी की वाव्य्स्था भी देखि जाएग। पीछे बुधवार भी गंगोत्री धाम में भारी बरफ बारी हुई थी जिस से सड़क बंद हो गयी थी तो BRO की टीम बुल्दोज्ज़ेर से खोलने में लगी हुई थी।

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *