Chardham Yatra : चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक बंद, CM धामी ने दिए निर्देश

Chardham Yatra

देहरादून Chardham Yatra

चारधाम यात्रा Chardham Yatra का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है. सीएम धामी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. चारधाम यात्रा Chardham Yatra में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रिके दौरान दी गयी तारीख पर ही दर्शन करने, तथा मेडिकल हिस्ट्री नहीं छुपाने का भी अनुरोध किया ताकि यात्रा सुखद रहे.यों से पंजीकरण 

Chardham Yatra 2023: आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा - chardham yatra-mobile

दरअसल, बहुत से श्रद्धालु पंजीकरण के दौरान दी गई तारीख से पहले ही चारधाम यात्रा Chardham Yatra में पहुंच गए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या बेहताशा बढ़ गई. इसे रोकने के लिए बुधवार से ही स्थानीय स्तर पर आरटीओ एवं जिला प्रशासन की टीमों को सख्ती से चेकिंग करने को कहा गया है.

About Badrinath Temple – PujaCraft

हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद
चार धाम यात्रा Chardham Yatra में पहुंच रही बंपर भीड़ के चलते यात्रा के स्लॉट फुल हो गए हैं, जिसके बाद पर्यटन विभाग की ओर से हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. रजिस्ट्रेशन बंद होने से यहां रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर सन्नाटा पसरा है, वहीं दूसरे राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. कुछ यात्री पिछले तीन दिनों से रजिस्ट्रेशन की आस में भटक रहे हैं तो कुछ होटल और धर्मशाला में रहकर इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ श्रद्धालु बिना चार धाम यात्रा Chardham Yatra के ही वापस लौटने को मजबूर हैं. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा Chardham Yatra के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 20 काउंटर लगाए गए हैं. फिलहाल पर्यटन विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं. पहले 15 और 16 मई के लिए रजिस्ट्रेशन बंद किए गए थे. फिर दूसरे आदेशों में 19 मई तक के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है.

The Legend of Badrinath - How Shiva and Parvati Become Illegal Aliens

 

1.   क्या हम बिना रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ जा सकते हैं?
      क्या मैं बिना पंजीकरण के केदारनाथ जा सकता हूँ? नहीं, बिना पंजीकरण के तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर सकते।
2.   मैं चार धाम यात्रा 2024 Chardham Yatra के लिए कब पंजीकरण कर सकता हूं?
       गौरतलब है कि केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 10 मई को खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे। इस साल की चार          धाम यात्रा Chardham Yatra के लिए ऑनलाइन आरक्षण आज 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए लोगों को                    ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। क्या मैं बिना रजिस्ट्रेशन के बद्रीनाथ जा सकता हूं?
3.   बद्रीनाथ यात्रा पंजीकरण 2024
       बद्रीनाथ यात्रा, श्रद्धेय चारधाम यात्रा Chardham Yatraका एक हिस्सा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा है। बद्रीनाथ यात्रा के लिए           पंजीकरण अनिवार्य है  और भक्त उत्तराखंड पर्यटन देखभाल वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते           हैं।
Chardham Yatra 2023: Advisory for pilgrims visiting Kedarnath, Badrinath, Gangotri, Yamunotri. 10 points | Mint
4.  चार धाम यात्रा Chardham Yatra कब समाप्त होती है?
     चारधाम Chardham Yatra के पवित्र मंदिर हर साल अप्रैल-मई में गर्मियों के आगमन के साथ खुलते हैं और सर्दियों के महीनों अक्टूबर-नवंबर         की शुरुआत के साथ बंद हो जाते हैं। चार धाम मंदिर, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक तीर्थयात्रियों       के लिए खुले रहते हैं।
5.   केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन 2024 कब होगा?
      2024 में चारधाम यात्रा Chardham Yatraकरने के लिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उत्तराखंड सरकार ने 12 अप्रैल को              तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खोले. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या बायोमेट्रिक के जरिये किया जा सकता है. -ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: उत्तराखंड                टूरिज्म केयर वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *