केदारनाथ में सुबह से शाम तक सूरज और बादलों की आंखमिचौली होती रही। इस दौरान वासुकीताल, चोराबाड़ी क्षेत्र, भैरवनाथ मंदिर और दुग्ध गंगा के ऊपरी पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, केदारनाथ क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप रहा। धाम में मौजूद सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सिमेंट, पत्थर व कंक्रीट से जुड़े सभी कार्य बंद चल रहे हैं। धाम में अब भी कई जगहों पर ढाई फीट से अधिक बर्फ जमा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को केदारनाथ में अधिकतम तापमान मानइस 5 और न्यूनतम माइनस 13 डिग्री रहा।
निचले क्षेत्रों में हुई बारिश से ठंड में भी खासा इजाफा हुआ है। बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे, रुद्रप्रयाग में जोशीमठ- बद्रीनाथ और जोशीमठ-मल्हारी हाईवे बाधित हो गए हैं। चमोली के औली, देहरादून के मसूरी और चकराता के साथ ही उत्तरकाशी के हर्षिल, केदरकांठा आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लिया।
चमोली जिले में 30 से अधिक और उत्तरकाशी में लगभग 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। चारधाम के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के प्रवास स्थल भी बर्फ से लकदक है। बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते दोनों ही धामों में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई है।
चारों धामों में से गंगोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 20.6 और अधिकतम माइनस 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि यमुनोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 8.9 और अधिकतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 13 और अधिकतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं, बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे धाम से 45 की किलोमीटर पहले डाबरानी-सोनगढ़ गाड़ से गंगोत्री के बीच बाधित हो गया। मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक बीआरओ की टीम गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने में जुटी रही। इसके बाद सुक्खी, झाला और जसपुर में फंसे कुछ पर्यटकों के वहां निकाला गया।
औली में सोमवार देर रात से बर्फबारी होती रही, जिसके बाद वहां लगभग आधा फीट बर्फ जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम और औली में आधा और हेमकुंड साहिब में एक फ़ीट तक ताजा बर्फ जमी हुई है। धारचूला और मुनस्यारी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काफी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले स्थानों पर बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं । गांव में लगभग तीन इंच और पहाड़ों में एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है जिससे सड़क निर्माण कार्य भी बाधित हुआ है। यहां तक कि प्राकृतिक स्रोत और नलों में पानी जम गया है। ग्रामीणों को बर्फ पिघला कर पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार और शनिवार को मौसम फिर से करवट बदल सकता है और 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।