यात्री व पर्यटकों को यात्रा के दौरान अब परेशानी नहीं झेलनी होगी। उनकी मदद के लिए बदरीनाथ हाइवे पर पर्यटन पुलिस तैनात करने की तैयारी है। पर्यटन पुलिस यात्री व पर्यटकों को धार्मिक व पर्यटन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उन्हें जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराएगी।
लिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि पर्यटन पुलिस चौकी में महिला व पुरुष कांस्टेबल यात्रियों की मदद को हर वक्त तत्पर रहेंगे। यात्री व पर्यटकों को क्षेत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए चौकी में जरूरी साहित्य भी रखा जाएगा।
जरूरत पडऩे पर पर्यटन पुलिस यात्रियों की कानूनी मदद के लिए पुलिस चौकी व थाने के बीच समन्यवय भी स्थापित करेगी। बताया कि पर्यटन पुलिस में तैनात महिला-पुरुष कांस्टेबलों को कुशल व्यवहार का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जानकारी उपलब्ध कराने को जगह-जगह बोर्ड भी लगा रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चमोली जिले में गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली तिराहा, पीपलकोटी व गोपेश्वर पेट्रोल पंप व बदरीनाथ धाम पर्यटन पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं।