Badrinath Yatra: 17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा का होगा समापन

BADRINATH YATRA NEWS

Badrinath Dham Close: मंदिर समिति ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए जाएंगे।बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि परंपरा के मुताबिक, हिंदू कैलेंडर और आकाशीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद शनिवार को विजयादशमी के मौके पर समापन तिथि और समय का “मुहूर्त” तय किया गया।

 

दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु- इस साल 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ के दर्शन किये, जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से ज्यादा दर्शन करने पहुंचे।केदारनाथ और यमुनोत्री 3 नवंबर को और गंगोत्री धाम 2 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।इसी तरह रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर, तुंगनाथ के 4 नवंबर और मध्यमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।उत्तराखंड के मंदिरों में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैें। सर्दियों के दौरान ये मंदिर बंद रहते हैं क्योंकि वे बर्फ से ढके होते हैं।

Badrinath | Char Dham | Uttarakhand Tourism

लाखों भक्तों ने किए बाबा के दर्शन- आपको बता दें कि इस साल बद्रीनाथ में 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए। मंदिर समिति के मुख्य पदाधिकारी ने बताया था कि 3 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे कपाट बंद होंगे। शीतकाल के दौरान भगवान केदारनाथ के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *