Kedarnath Dham: सोमवार को 11242 ने किए बाबा केदार के दर्शन, नवनिर्मित वैकल्पिक मार्ग पर यातायात शुरू

Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अभी तक कुल 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं।

सोमवार को केदारनाथ में कुल 11242 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं। सुबह 5 बजे से ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए श्रद्धालु रवाना होने लगे थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि 13 हजार से अधिक श्रद्धालु पैदल मार्ग से धाम गए।

Kedarnath Yatra 2024: On Monday 11242 People Visited Baba Kedarnath Read All Updates In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Kedarnath Dham:सोमवार को 11242 ने किए बाबा केदार के दर्शन, नवनिर्मित

22 दिन में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पहुंचे 1.45 लाख श्रद्धालु

सीजन के दूसरे चरण में चारधाम यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इस माह के 22 दिन में ही गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, इस साल यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच चुका है। जबकि गंगोत्री धाम में भी 6.80 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।

मानसून सीजन में अतिवृष्टि के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई थी। लेकिन अब बरसात थमते ही यह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इस माह 22 सितंबर तक दोनों धामों में अच्छी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में प्रशासन श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जता रहा है। जानकीचट्टी व फूलचट्टी के मध्य में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क के स्थान पर नवनिर्मित वैकल्पिक मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया गया है।

Kedarnath Dham opened:केदारनाथ धाम के खुले कपाट, भक्तों में दिखा भारी उत्साह,उमड़ पड़े श्रद्धालु |Photos The doors of Kedarnath Dham opened, huge enthusiasm was seen among the devotees, devotees

यात्रा काल के लिए डेढ़ माह का समय शेष
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 10 मई को कपाट खुलने के बाद 136 दिन की यात्रा में यमुनोत्री धाम में कुल 602364 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, गंगोत्री धाम में यह संख्या 680950 हो गई है। अभी यात्रा काल के लिए डेढ़ माह का समय शेष है, ऐसे में दोनों धामों में श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या नया रिकॉर्ड बना सकती है।

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *