devdhamyatra-logo
devdhamyatra-logo

jagatsinghpur to kedarnath distance | जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक की दुरी ||

जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक की दुरी | jagatsinghpur se kedarnath tak ki duri (2206 km) 

जगतसिंघपुर से केदारनाथ :- केदारनाथ मंदिर ,उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरो में से एक है  ,जहाँ भगवान शिव की पूजा की जाती है ,हर साल यहाँ लाखों की भीड़ श्रद्धालुओ और घूमने के लिए आये फॉरनर्स पहुँचते है , ये भीड़ हर साल बढ़ती जाती है , कुछ लोगो को पता नहीं होता की उन्हें  किस रास्ते से जाना चाहिए उनके लिए कौन सा राश्ता सही रहेगा | फ़िलहाल आप यहाँ पर जगतसिंघपुर से केदारनाथ के सफर की जानकारी लेने आये है

 जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक की दुरी (by road) – जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक की दुरी 2206 km है जो की रोड से जाने की दुरी है सबसे पहले आपको तय  करना पड़ेगा की आप बस से जाओगे या टैक्सी से जोड़े या अपनी पर्स्नल गाड़ी से जाओगे | मेरे अनुसार आप टैक्सी बुक करके जाना या अपनी खुद की गाड़ी लेकर जाना क्योंकि आगे राश्ते में आपको कई मुख्य ( famous places ) देखने  मिलेंगे | अपनी गाड़ी होगी तो आप आसानी से उन जगह घूम सकते हो ,जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक का आपका सफर लगभग दो से तीन दिन का होगा ,आपको रस्ते में कई फेमस सिटीज देखने को मिलेंगे जैसे – लखनऊ आजमगढ़ ,उत्तर प्रदेश ,सीतापुर, हल्द्वानी, हरिद्वार ,श्रीनगर ,रुद्रप्रयाग , ऋषिकेश ,सोनप्रयाग आदि | आप चाहे तो एक दिन हरिद्वार में रूककर वहाँ का आनंद भी अवश्य लेना वहा से निकलकर आप सीधा गौरीकुंड तक पहुंचोगे वहाँ से आप आगे गाड़ी के माध्यम से नहीं जा सकते वहाँ से आपको 16 km का पैदल ट्रैक करना पड़ेगा , आखिर फिर आप केदारनाथ के दर्शन कर पाओगे। मंदिर खुलने का टाइम हमने नीचे दिया है , आगे पढ़े |

जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक की दुरी (by flight ) – अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हो  , तो आपको पता करना पड़ेगा की केदारनाथ जाने वाली फ्लाइट कब – कब जा रही है फिर आपको अपनी टिकेट बुक करानी पड़ेगी , जगतसिंघपुर का नजदीकी एयरपोर्ट बीजू एयरपोर्ट है ,वह से आपको लगभग 4 से 5  घंटे लगेंगे ,और केदारनाथ का नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट में है | वाह से आपको करीब – करिब 7 घंटे लगेंगे , गौरीकुंड पहुँचने तक |

केदारनाथ यात्रा के लिए आवश्यक बाते-

  • केदारनाथ यात्रा 2023 शुरू होने की दिनाँक :26th april 2023
  • यात्रा के लिए का सही समय :मई ,जून ,ऑक्टूबर
  • लोकेशन : रुद्रप्रयाग ,गढ़वाल (उत्तराखंड)
  • केदारनाथ की दुरी (वाकिंग ट्रैक डिस्टेंस फ्रॉम गौरीकुंड ):16 km
  • लगभग दुरी :1 दिन
  • केदारनाथ मंदिर में दर्शन का समय : 06:00 am to 01 :00 pm  & 05 :00 to 07 :00 pm
  • नजदीकी रेलवे स्टेशन :ऋषिकेश (228 किलोमीटर )
  • नजदीकी एयरपोर्ट :जॉली ग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून )
  • नजदीकी हेलिपैड :फाटा |

 

केदारनाथ के पास घूमने की जगहें – Places to visit around Kedarnath

गाँधी शरोवर : गांधी सरोवर एक छोटी सी झील है जिसमें बिल्कुल साफ पानी है। गांधी सरोवर को चोराबारी ताल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह चोराबारी बामक ग्लेशियर के मुहाने पर स्थित है। गांधी सरोवर नदी पर स्थित है , जो की  समुद्र तल से 3900 km  ऊंचाई पर स्थित है इसे चोराबाड़ी ताल के नाम से भी जाना जाता  है

सोनप्रयाग- सोनप्रयाग धार्मिक महत्व का एक स्थान है जो केदारनाथ धाम के मार्ग में स्थित है। ‘प्रयाग’ का अर्थ है संगम और सोनप्रयाग दो पवित्र नदियों बासुकी और मंदाकिनी के संगम पर स्थित है।

गौरीकुंड मंदिर केदारनाथ यात्रा के बाद आप गौरीकुंड मंदिर जा सकते हैं। यह मंदिर देवी पार्वती को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां देवी पार्वर्ती ने भगवान शिव का दिल जीतने के लिए तपस्या की थी। गौरीकुंड में गर्म पानी के झरने हैं, जहां तीर्थीयात्री स्नान कर सकते हैं।

वासकुी ताल – वासुकी ताल या वासुकी ताल एक उच्च हिमनदी झील है जो उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में समुद्र तल से 14,200 फीट की प्रभावशाली ऊंचाई पर स्थित है। कोई ब्रह्म कमल और अन्य हिमालयी प्रवाह देख सकता है

ऋषिकेश से केदारनाथ का मार्ग (223 किलोमीटर)

ऋषिकेश → देवप्रयाग (70 किमी) → श्रीनगर (35 किमी) → रुद्रप्रयाग (34 किमी) → तिलवाड़ा (9 किमी) → अगस्तमुनि (10 किमी) → कुंड (15 किमी) → गुप्तकाशी (5 किमी) → फाट(11 किलोमीटर) → रामपुर (9 किलोमीटर) → सोनप्रयाग (3 किलोमीटर) → गौरीकुंड (5 किलोमीटर) → जंगल चट्टी (6 किलोमीटर) → भीमबली (4 किलोमीटर) → लिंचौली (3 किलोमीटर) → केदारनाथ बेस कैंप (4 किलोमीटर) → केदारनाथ (1 किलोमीटर)।

केदरनाथ मंदिर के बारे में कुछ आवश्यक बातें – 1. आप सभी से निवेदन है की अगर मंदिर जा रहे हो तो ,वहाँ शराब का सेवन बिलकुल भी न करके जाये और न नहीं अपने साथ उपर ले जाये इससे मंदिर की श्रद्धा भ्रष्ट होती है ,न ही खुद ले जाये ,न दुसरो को ले जाने दे।

2. अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाये , मंदिर पर तापमान कभी – कभी (- डिग्री ) तक तापमान पहुँच जाता है ,
3.आप सभी से एक और निवेदन है, अगर बिलकुल स्वस्थ है और ठीक से चलने में समर्थ है तो कृपया करके गौरीकुंड से पैदल चल कर ही जाये , यह में आपसे इसीलिए कह रहा हु की केदारनाथ में प्रतिवर्ष कई घोड़ो की मौत हो जाती है , अगर आप पैदल चलने में समर्थ हो ,तो अवस्य पैदल चले ,अगर नहीं चल पते होतो घोड़ो का उपयोग कर सकते है ,क्योंकि जो मजा पैदल चलने में आता है वो मजा घोड़ो पर जाने में कहा |

4. आप ऊपर जाते समय अपने साथ कुछ एनर्जी के सोर्सेस जैसे – एनर्जी ड्रिंक, चॉकलेट ,बिस्कुट आदि | कुछ चीजे है क्योंकि मंदिर के रस्ते में खाने -पिने के सामानो का दाम बहुत ही ज्यादा है इसीलिए खाने पिने का सामान अपने साथ ले जाये |

1. गंगोत्री – गंगोत्री माँ गंगा का उद्गम स्थान है जहाँ से गंगा नदी निकलकर अलग -अलग राज्यों में जाती है , माँ गंगा का जल इतना पवित्र माना जाता है की , अगर आप इसमें स्नान करते हो तो आपके सभी पाप ,अवगुण ,द्वेष, भावनाये , सभी समाप्त हो जाती है और आपका मन शांत रहता है गंगा नदी में स्नान करने से इन्शान पवित्र हो जाता है |
2. बद्रीनाथ – बद्रीनाथ मंदिर शहर का मुख्य आकर्षण है। पौराणिक कथा के अनुसार, आदि शंकराचार्य ने अलकनंदा नदी में शालिग्राम पत्थर से बनी भगवान बद्रीनारायण की एक काले पत्थर की मूर्ति की खोज की थी।उन्होंने मूल रूप से इसे तप्त कुंड गर्म झरनों के पास एक गुफा में स्थापित किया था

आप सभी की यात्रा मंगलमय हो |
( stay alert stay safe )

केदारनाथ रूट मैप – जगतसिंघपुर से केदारनाथ तक का रॉउट मैप उपलब्ध नहीं है क्योंकि रोड का रास्ता केवल गौरीकुंड तक ही है, इसीलिए हमने जगतसिंघपुर से गौरीकुंड तक का रूट  मैप दिया है,

jagatsinghpur to kedarnath distance

 

Distance between Kedarnath to Jagatsinghpur by Road is 2206 Kms
Distance between Kedarnath to Jagatsinghpur by Flight is 1365 Kms
Travel Time from Kedarnath to Jagatsinghpur by Road is 34:59 hrs
Nearest Airport in Kedarnath Jolly Grant (30.73, 79.07)
Nearest Airport in Jagatsinghpur Biju Patnaik (20.25, 86.17)

 

Kedarnath

Jagatsinghpur

Link:- devdhamyatra.com

Link:- adxventure.com

 

 

Follow Us

Most Popular

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

Notifications only about new updates.

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *