चारधाम यात्रा 2023
जो यात्री पहले से चारधाम यात्रा 2023 के लिए होटल बुकिंग करा चुके है उन श्रद्धालुओं की यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण अब एक फोन कॉल से किया जा सकेगा। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपने मुख्यालय में एक साथ 15 लाइनों वाला कॉल सेंटर शुरू है । इससे उन श्रद्धालुओं को लाभ होगा, जिन्होंने यात्रा के लिए होटल बुक करा लिया है, लेकिन पोर्टल या मोबाइल एप के जरिए पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं।
इन श्रद्धालुओं को पंजीकरण करने के लिए अपने होटल बुकिंग की जानकारी touristcareuttarakhand@gmail.com पर ईमेल करनी होगी।ये श्रद्धालु पर्यटन बोर्ड द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) या 0135-1364 या 0135-3520100 पर कॉल कर पंजीकरण करा सकते हैं।
उत्तराखंड में उन होटल मालिकों को भी यह सुविधा दी जा रही है, जिनके ग्राहक अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं। ये होटल मालिक इन नंबरों पर कॉल करके भी अपने गेस्ट का पंजीकरण करा सकते हैं।
विपक्ष की राय
चारधाम यात्रा शुरू होने में महज 15 दिन शेष हैं, लेकिन तीर्थ यात्रा मार्ग की व्यवस्था अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। विपक्ष ने इस संबंध में राज्य सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अभी सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि किस यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को लागू किया जाए। नतीजतन, पूरी यात्रा में अनिश्चितता का माहौल है। आर्य ने दावा किया कि चारधाम यात्रा से जुड़े तीर्थयात्रियों और व्यापार सहयोगियों के बीच चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने और उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं देने के राज्य सरकार के आदेश को लेकर गुस्सा है।
सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा कई प्रतिबंध– आर्य
यशपाल आर्य जी ने कहा कि अगर देश में तीर्थस्थान और धाम में यात्रियों की संख्या का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में यह सब प्रतिबन्ध है। सदियों से चली आ रही चारधाम यात्रा को सीमित करने के लिए सरकार ने द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिस कारण यात्रा की परंपरा तो प्रभावित होगी ही साथ में आजीविका पर भी विपरीत असर पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी करनी चाहिए।