Route planner ➯ CUTTACK ➯ KEDARNATH
इस BLOG में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कटक से केदारनाथ जाने की। जिसमे आपको सड़क मार्ग , ट्रैन मार्ग , हवाई मार्ग के बारे मैं विस्तार में बताया जायेगा । कटक से केदारनाथ की दूरी (CUTTACK TO KEDARNATH) 1,329 km हे। चलिए शुरू करते हे इस blog को :-
ABOUT KEDARNATH
केदारनाथ मंदिर एक धार्मिक स्थल है | यह भारत के उत्तराखंड राज्य के रूदप्रयाग जिले में ेस्थित है | केदारनाथ रुद्रप्रयाग से 86km दूरी पर है | हर साल हजारों श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ जाते है इसी के बीच गंगौत्री, यमनोत्तरी, और बद्रीनाथ भी शामिल है। ऐसा माना जाता है की यहां दर्शन करने से सारे पाप धुल जाते हैं.
केदारनाथ मंदिर सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक open रहता है(दर्शन कर सकते है). केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा टाइम may to june & september to october होता है इस टाइम आप अच्छे से अपनी trip को बहुत अच्छे से enjoy कर सकते हो। केदारनाथ मंदिर 14नवंबर तक close हो जाता है।
लोगों का मानना है कि भगवान शिव ने स्वयं केदारनाथ मंदिर की स्थापना की थी, जो इसे दुनिया भर के भक्तों के लिए एक आवश्यक पूजा स्थल बनाता है। मंदिर की पवित्रता इसके स्थान के साथ-साथ इसके इतिहास और सांस्कृतिक महत्व पर भी निर्भर करती है।
REAL STORY OF KEDARNATH
माना जाता है की महाभारत का युद्ध हुआ था उस मैं पांडव विजयी होने पर अपने भाइयो की ह्त्या से मुख्त होने के लिए शिव भगवान का आशीर्वाद लेना चाहते थे लेकिन शिव भगवान उनके कर्म से खुश नहीं थे , इसलिए भगवान शिव केदारनाथ चले गये और उनके साथ पांडव भी दर्शन करने चले गये |
पांडवो के केदारनाथ पहुँच ने के बाद शिव भगवन ने भैसे का रूप ले लिया और उसके बाद वो दूसरे पशुओ के बीच में चले गए ताकि पांडव भगवान शिव को पहचान न पाए कहा जाता है की भीम ने विशल शरीर धारण कर दो पहाड़ो पर अपने पेरो को फैला दिया।
उसके बाद पहाड़ के नीचे से सभी पशु तो निकल गए , पर भेसे ने ऐसा नहीं किया ये देखने के बाद भीम भेसे की और पूरी शक्ति के साथ झपटे , पर वह जमीन मैं समाने लगे।
फिर भीम ने उनके पिछले हिस्से (भेसे की) को पकड़ लिया। माना जाता है की भगवान शिव पांडवो की इसी इच्छा शक्ति से खुश हो कर उन्हें दर्शन दिए और हत्या से मुक्ति देकर आशीर्वाद दिया। माना जाता है की उसी समय से केदारनाथ मैं भेसे की पीठ को भगवन शिव का रूप मानकर पूजा होती है.
केदारनाथ जाने से पहले खानपान के बारे में जानले आपका travel आसान हो जायेगा।खानपान की पूरी जानकारी होना जरुरी है और साथ ही कहां रुकना सही रहेगा ?
पहाड़ों में बने इस मंदिर में दर्शन करने के लिए बेहद कठिन रास्तों और मौसम से गुजरना पड़ता है , ऐसे में जरुरी है की आपको सरकार द्बारा जारी की गई travel guidence का पता हो। यात्रा करते समय अपने खाने पीने का ध्यान रखना बेहद जरुरी है जिससे आपकी सेहत ठीक रहे। इस मामले में किसी रोड साइड बालों से या किसी ढाबे में खाने से अच्छा है कि आप बेहतर खाने बाली जगह पर जाये जहां पर आपको अच्छा खाना और शुद्ध खाना मिले.
REGISTRATION
उत्तराखंड सरकार की तरफ से BIOMETRIC REGISTRATION करवाया जाता है REG. आप ONLINE भी करवा सकते है नहीं तो सोनप्रयाग पहुंचने के बाद OFFLINE भी करवा सकते है ,बस आपके पास आधारकार्ड होना चाइये। जबतक केदारनाथ की पूरी यात्रा कर रहे हो तब तक GOVT. द्बारा दिया गया ID CARD को अपने साथ रखना जरुरी है।
कटक से केदारनाथ की दूरी | CUTTACK to KEDARNATH DISTANCE
CUTTACK to KEDARNATH 1,329km पड़ता है। केदारनाथ मंदिर जाने तक आपको सबसे पहले गौरीकुंड तक पहुंचना पड़ता है । गौरीकुंड लास्ट स्टॉपेज है जिसके बाद ROAD FINISH जाती है। गौरीकुंड से मंदिर तक जाने के लिए आपको लगभग 16 km की दूरी का रास्ता तय करना है। गौरीकुंड के बाद हर किसी को पैदल या फिर आप चाहे तो घोड़े खच्चर और पालकी की सहायता से मंदिर पहुंच सकते है। गौरीकुंड में पहुंचकर यहां आप रुकने की व्यवस्था जैसे किसी होटल या धर्मशाला में रुक कर अपना सामान रख कर आराम करे फिर अगले दिन सुबह जरुरी सामान के साथ मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू करे।
कटक से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Kedarnath from Cuttack
cuttack to Kedarnath कैसे जाये इसके लिए आपको ये decide करना होगा कि आप किस माध्यम से केदारनाथ जा सकते है रेलवे मार्ग , सड़क मार्ग या फिर हवाई जहाज ।
अगर आपके पास पैसा है लेकिन समय नहीं है तब आप हवाई जहाज से केदारनाथ जा सकते है।
हवाई जहाज से कटक से केदारनाथ कैसे जाएँ | cuttack to Kedarnath distance by flight
cuttack to kedarnath distance – 1329km
departure airport –Neta ji subhash chandra bose
minimum one way airfare – INR10270
cuttack – new delhi =approx. time 28h35min. 400 to 500 rs(जो की आप ट्रैन से जा सकते हो)
delhi – dehradun = approx. time 7h 10mint. flight ticket 5000 – 13000
इसके अलावा , केदारनाथ में कोई एयरपोर्ट नहीं है { therefor no flight }.. आप केदारनाथ से जो nearest airport पड़ता है जो की देहरादून एयरपोर्ट है।
आपको cuttack से पहले नई दिल्ली आना पड़ेगा जो की आप ट्रैन से जा सकते हो then उसके बाद आप direct flight delhi to dehradun [ jolly grant airport ] की ले सकते हो।
रेलवे मार्ग द्वारा कटक से केदारनाथ कैसे जाएँ | cuttack to Kedarnath distance by Train
cuttack to kedarnath ,
you can train which costs 1000-4800 and takes 47h 50m
cuttack -newdelhi [ train ] =approx. time 28h 34min. – ticket 416 rs. onwards
newdelhi -haldwani [bus ] = approx. time 7hour – 466 rs. onwards
haldwani – kedarnath [ book cab ] =approx. time 5h – 6h -4400 -5000 rs.
by air – you can take a direct flight from delhi to dehradun jolly grant airport..
आप cuttack to kedarnath जाने के लिए पहले, cuttack to new delhi के लिए train ले सकते हो जिसकी cost 1000 -4800 है and approx. time 47h 50min लगेगा। उसके बाद new delhi से haldwani के लिए bus और फिर केदारनाथ तक cab कर सकते है जिसमें approx. time 46h 32min लगेगा। या फिर आप flight के माध्यम से जा सकते हो।
इसके आलावा आपके पास cuttack to kedarnath जाने के और भी option है जैसे :- आप दिल्ली से हरिद्वार , ऋषिकेश ,देहरादून होकर भी जा सकते है उसके लिए आप दी गयी site पर संपर्क कर सकते है https://devdhamyatra.com/hardwar-rishikesh-tour-package
QUESTIONS :-
1- बस से केदारनाथ जाने का LAST STOP कोनसा है ?
गौरीकुंड LAST MOTORABLE POINT है गौरीकुंड से केदारनाथ 16km है जो की ट्रैकिंग कर के जा सकते है
2- क्या हम बिना रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ जा सकते है ?
केदारनाथ जाने से पहले हमें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है इसके बिना आपको जाने नहीं दिया जायेगा।
3- cuttack to kedarnath best route कोनसा है ?
सबसे अच्छा तरीका हवाई मार्ग है।
author – yash bhatia