केदारनाथ धाम जैसे पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा

श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण में इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम का नजारा देखने को मिलेगा. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की ओर से मंदिर प्रांगण में पूजा पंडाल की स्थापना की गयी है. यहां केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है, जो लगभग 70-80 फीट ऊंचा है. यहां श्रद्धालु 20 फीट ऊंचे पंडाल पर चढ़ का मां दुर्गा के दर्शन करेंगे.

Maa Durga will be seated in a 50 feet high pandal being built like Kedarnath in front of Bhadrakali temple. | तैयारी: भद्रकाली मंदिर के सामने केदारनाथ जैसे बन रहे 50 फीट

इस वर्ष का आकर्षण : इस वर्ष पंडाल में केदारनाथ मंदिर की मनमोहक दृश्य दिखेगा, जिसे लाइटिंग से और आकर्षक बनाया जायेगा. रंग-बिरंगी लाइटिग के कारण पूरा इलाका 10 दिन तक जगमग रहेगा. बंशीधर मोड़ से लेकर वंशीधर मंदिर के पंडाल तक का क्षेत्र आकर्षक रोशनी में नहाया रहता है. फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सिन्हा ने बताया की भीड़ के मद्देनजर दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि किसी को दिक्कत न हो. मीडिया प्रभारी विकास कुमार ने बताया की जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार अग्निशमन, प्रवेश तथा निकास, स्वच्छ पंडाल, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, पुलिस बल, वॉलंटियर व ड्रोन कैमरा का प्रबंध कमेटी ने किया है.

 

Share:

Facebook
Twitter
Pinterest
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *