कैंची धाम का आज 59वां स्थापना दिवस है और ऐसे में नीम करोली बाबा का दरबार आस्था से भरा हुआ दिखा | इस साल का कैंची धाम का मेला ऐतिहासिक होगा। कैंची बाजार में बुधवार की रात 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने से यह स्पष्ट हुआ। देश भर से आए भक्त रात भर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे । इस बीच कैंची धाम बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को देख पुलिस प्रबंधन की टीम ने भीड़ को संगठित करना शुरू किया। कुमाऊं के आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंश सिंह, मेले के प्रमुख उमेश मलिक, कौश्य कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा ने सुबह 7 बजे से मंदिर में मेले को आयोजित करने में लगे रहे |वहीं श्रद्धालुओं के जत्थे को संगठित करने में वॉलिंटियर की टीम भी लगी रही|
भक्त बारी-बारी हनुमान चालीसा के पाठ के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करते रहे , और बाबा के दर्शन के साथ पिछले दरवाजे से लौटते रहे ।
बुधवार की शाम बीस हजार से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे। रात भर बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। साथ ही मंदिर समिति की ओर 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। – बिनोद जोशी, प्रबंधक, कैंची मंदिर
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे : कैंची धाम