पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवन गणेश के मस्तक पर पहली बार गज का सिर लगाया गया तो उन्होंने दाहिने ओर सूंड करके सबसे पहले माता लक्ष्मी को प्रणाम किया था
इसके अलावा बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी की मूर्ति सबसे अच्छी होती है , इस मूर्ति को घर लाने से सुख समृद्धि और शांति आती है