सावन की शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय 

सावन का महीना शिवजी का माना जाता हैं ,  इसलिए इस माह का विशेष महत्त्व  होता है |

शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. भगवान शिव को समर्पित यह त्योहार चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.

पूजा का शुभ मुहूर्त  प्रथम पहर की पूजा- शाम 7.21 बजे से रात 9.54 बजे तक  द्वितीय पहर की पूजा- रात 9.54 बजे से देर रात 12.27 बजे तक (16 जुलाई)   तृतीय पहर की पूजा- रात 12.27 बजे से देर रात 03.00 बजे तक (16 जुलाई)  चतुर्थ पहर की पूजा- रात 03.00 बजे से सुबह 05.33 बजे तक (16 जुलाई)

इस दिन लोग कांवड़ में गंगाजल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. इसके बाद पंचोपचार पूजन करके शिव जी के मंत्रों का जाप करते हैं |

अधिक जानकारी के लिए फॉलो करें

Devdham