21 अक्टूबर 2023 - मां कालरात्रि (सातवां दिन)
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन या सप्तमी को भक्त मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की भी पूजा करते हैं.
जब देवी पार्वती ने शुंभ और निशुंभ नामक राक्षसों को मारने के लिए अपनी बाहरी सुनहरी त्वचा उतार दी, तो उन्हें देवी कालरात्रि के नाम से जाना गया
मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य आदि का अर्पण किया जाता है।
जब देवी पार्वती ने शुंभ और निशुंभ नामक राक्षसों को मारने के लिए अपनी बाहरी सुनहरी त्वचा उतार दी, तो उन्हें
देवी कालरात्रि के नाम से जा
ना गया
इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है.
शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की उपासना अत्यंत शुभ होती है.
To Be continue .....