15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि शुरू

घट स्थापना प्रथम मुहूर्त

06:30 AM से 08:47 AM तक

रविवार 15 अक्टूबर 2023

इन 2 शुभ मुहूर्त में करे घटस्थापना

इन 2 शुभ मुहूर्त में करे घटस्थापना

रविवार 15 अक्टूबर 2023

दोपहर 3:40 बजे से संध्या 6 बजे तक

घट स्थापना द्वितीय  मुहूर्त

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी

सबसे पहले प्रतिपदा तिथि पर सुबह जल्दी स्नान करके पूजा का संकल्प लें।

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी

चौकी रखें जहां पर कलश में जल भरकर रखें। इसके बाद कलश को कलावा से लपेट दें।

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी

फिर कलश के ऊपर आम और अशोक के पत्ते रखें।

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी

इसके बाद नारियल को लाल कपड़े से लपटे कर कलश के ऊपर रख दें।

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी

इसके बाद धूप-दीप जलाकर मां दुर्गा का आवाहन करें और शास्त्रों में मां दुर्गा के पूजा-उपासना की बताई गई विधि से पूजा प्रारंभ करें।

आईये जानें घट स्थापना  कि विधी