गणेश स्थापना से पहले जान लीजिए केसी होनी चाहिए बाप्पा की मूर्ति

घर में गणपति की मूर्ति स्थापित करने के लिए हमेशा दाहिने ओर की सूंड वाली प्रतिमा ले

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवन गणेश के मस्तक पर पहली बार गज का सिर लगाया गया तो  उन्होंने दाहिने ओर सूंड करके सबसे पहले माता लक्ष्मी को प्रणाम किया था 

माना जाता है की दाहिने ओर सूंड वाली गणेश प्रतिमा घर में रखने और उसकी पूजा करने से घर में सुख ,शांति और वैभव रहता  है

साथ ही मान्यता है की दाहिने सूंड वाले गणपति बाप्पा सभी मनोकामनाए की  भी पूर्ति करते है

इसके अलावा बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी की मूर्ति सबसे अच्छी होती है , इस मूर्ति को घर लाने से  सुख समृद्धि और शांति आती है 

इसके अलावा गणपति जी की लेटे हुए अवस्था में मूर्ति लाना भी शुभ माना जाता है