शिव मंदिर के बाहर क्यों बैठतें है नंदी,
मुनि शिलाद ने इंद्रा देवता से अमर संतान की प्राप्ति का वरदान माँगा , लेकिन इंद्रा वरदान देने में सक्षम नहीं थे |
Learn more
इंद्रा ने भगवान शिव की तपस्या का सुझाव दिया। शिव की महिमा से नंदी के जन्म हुआ ,परन्तु नंदी अल्पायु था
अल्पायु का पता लगते ही नंदी ने भगवन शिव की तपस्या की , और भगवन शिव ने दर्शन दिए |
इच्छा पूछी जाने पर नंदी ने भगवन शिव का साथ चुना
वरदान दिया की उनकी प्रतिमा के सम्मुख नंदी का होना अनिवार्य होगा
अधिक जानकारी के लिए फॉलो करें www.devdhamyatra.com